Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Dec, 2024 05:14 PM
फिरोजपुर में फेरों से कुछ दिन पहले दुल्हन के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय मोहल्ला सराभा नगर निवासी एक लडकी अपनी शादी के करीब दो सप्ताह पहले अपने माता पिता के घर से अचानक कहीं लापता हो गई जोकि अपने साथ लाखों के गहने व...
अबोहर : फिरोजपुर में फेरों से कुछ दिन पहले दुल्हन के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय मोहल्ला सराभा नगर निवासी एक लडकी अपनी शादी के करीब दो सप्ताह पहले अपने माता पिता के घर से अचानक कहीं लापता हो गई जोकि अपने साथ लाखों के गहने व नकदी भी ले गई। लड़की के परिजन बेटी को ढूंढने के लिए दर दर भटक रहे हैं। परिजनों ने नगर थाना नं 1 की पुलिस पर भी उनकी कोई मदद ना करने के कथित आरोप लगाए हैं।
उपमंडल अधिकारी को सौंपें प्रार्थना पत्र में लडकी की माता व पिता ने कहा है कि वे दिहाडी मजूदरी करते हैं और अक्सर नरमे के सीजन में नरमा चुगाई के लिए परिवार सहित बाहर जाते हैं। उसकी बेटी की आयु 19 साल है।
उन्होंनें बताया कि इस साल भी वे एक जिमींदार के खेत में नरमा चुगने गए थे। जहां पर एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। करीब 40 दिन बाद जब वे नरमा चुगकर अपने घर वापिस आ गए तो 1 दिसंबर को उसकी बेटी अचानक घर से लापता हो गई। जबकि उन्होंने उसकी शादी पहले से तय कर रखी है। लड़की की माता ने बताया कि जाते समय उनकी लड़की घर में रखी करीब तीन लाख की नकदी व 2 तोले सोने के जेवरात और मोबाईल भी अपने साथ ले गई है।
वहीं नगर थाना नंबर 1 की पुलिस का कहना है कि मामला उनके ध्यान में है और वे पूरी तरह से लडकी के परिवार के संपर्क में है। लड़की का लगातार पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस द्वारा लडकी का नंबर भी ट्रेस पर लगाया गया है।