Edited By Urmila,Updated: 09 May, 2025 01:15 PM

पिछले लंबे समय से फिरोजपुर से हजूर साहिब और हरिद्वार को लेकर ट्रेन चलाने की मांग अब पूरी होने जा रही है।
फिरोजपुर (परमजीत सोढी, कुमार, खुल्लर): पिछले लंबे समय से फिरोजपुर से हजूर साहिब और हरिद्वार को लेकर ट्रेन चलाने की मांग अब पूरी होने जा रही है। राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आगे रखे गए प्रस्ताव को रेल मंत्रालय ने मंजूर करते हुए 2 ट्रेन फिरोजपुर से चलाने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन चलने से हिंदू सिख की धार्मिक आस्था ओर बढ़ जाएगी, क्योंकि सभी लोगों की आस्था हरिद्वार और नांदेड़ साहिब से जुड़ी हुई है। राणा सोढी ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा एक ट्रेन हरिद्वार के लिए मंजूर की है, जोकि फिरोजपुर से बुधवार को रात्रि 22.40 पर चलेगी और पंजाब के फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, नाभा, पटियाला से होते हुए अगले दिन सुबह 8.30 पर हरिद्वार पहुंचेगी।
सोढी ने बताया कि नांदेड़ साहिब के लिए शुक्रवार दोपहर 1.25 पर ट्रेन फिरोजपुर से रवाना होगी जो कि रविवार सुबह 3.00 बजे नांदेड़ साहिब पहुंचकर 2020 किलोमीटर का सफर तय करेगी। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों ट्रेनों का फिरोजपुर सहित पंजाब के लोगों को बड़ा लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ट्रेनें चलाने की मांग पिछले लंबे समय से अधूरी थी और उन्होंने लोगों की मांग को देखते हुए केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के आगे प्रस्ताव रखा। मुलाकात के समय केंद्रीय रेल मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलवाया था कि वह उनकी मांगों को जरूर पूरा करेंगे।
भाजपा के सीनियर नेता राणा गुरमीत सिंह सोढी ने ट्रेन चलाने की मांग पूरी करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने कहा फिरोजपुर उनकी जन्म और कर्म भूमि है और वह फिरोजपुर के लोगों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। यहां की समस्याओं को केंद्रीय मंत्रियों के आगे उठाना उनका नैतिक कर्तव्य है और वह आगे भी फिरोजपुर की तरक्की और विकास के लिए आवास बुलंद करते रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here