Edited By Vatika,Updated: 26 May, 2025 04:31 PM

भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार विधायक रमन अरोड़ा को लेकर विजिलेंस की जांच तेज हो गई है
जालंधर(मृदुल): भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार विधायक रमन अरोड़ा को लेकर विजिलेंस की जांच तेज हो गई है। सूत्रों अनुसार विजिलेंस टीम ने सोमवार को रमन अरोड़ा को साथ लेकर समधी राजू मदान के घर पर छापा मारा। पता चला है कि विजिलेंस की 4-5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और परिजनों से पूछताछ की गई।
बता दें कि विजीलैंस ने रविवार को भी विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान के दफ्तर में रेड की। हालांकि राजू मदान नहीं मिला लेकिन विजीलैंस की टीम अपनी सारी जांच करके वापस लौटी। इससे पहले भी राजू मदान के घर विजीलैंस रेड कर चुकी है लेकिन रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद वह फरार है।