Edited By Vatika,Updated: 28 May, 2025 12:18 PM

विजिलैंस द्वारा जो रिकॉर्ड रैवेन्यू विभाग से लिया गया
जालंधर(मृदुल): विजिलैंस द्वारा जो रिकॉर्ड रैवेन्यू विभाग से लिया गया है, उनमें कुछ प्रॉपर्टी एक पूर्व कांग्रेसी पार्षद के नाम पर कई रजिस्ट्रियां मिली हैं। जिससे विजिलैंस भी दंग है कि उनका विधायक रमन अरोड़ा के साथ आखिर क्या कनैक्शन हो सकता है। उनके नाम पर कई एकड़ों में प्रॉपर्टी खरीदी गई है। जोकि हाल ही में खरीदी बताई गई है।
सूत्रों की मानें तो उक्त जिम जाने का शौकीन पूर्व पार्षद सांसद चन्नी के काफी करीबी है और उनके साथ हमेशा उनकी गाड़ी में रहता है। सूत्रों की मानें विजीलैंस विभाग द्वारा रैवेन्यू रिकॉर्ड से मिले दस्तावेजों मुताबिक सबसे ज्यादा संपत्ति परागपुर वाले इलाके में खरीदी गई है, जिनकी रजिस्ट्रियां अलग-अलग लोगों के नाम पर हैं।
27 संपत्तियों को रिकॉर्ड रैवेन्यू डिपार्टमैंट से लिया
सूत्रों की मानें तो विजीलैंस द्वारा कुल 27 संपत्तियों को रिकॉर्ड रैवेन्यू डिपार्टमैंट से लिया गया, जहां 13 संपत्तियों की रजिस्ट्री की कॉपी सीधा सब रजिस्ट्रार दफ्तर से ली गई व बाकी 14 संपत्तियों बारे जानकारी रिकॉर्ड रूप से ली गई थी। विजीलैंस ने विभाग द्वारा उक्त रजिस्ट्रियों का रिकॉर्ड लेकर विधायक रमन अरोड़ा से काफी लंबी पूछताछ हुई । हैरानी वाली बात सारी रजिस्ट्रियां किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर मिली हैं, जिस कारण विजीलैंस अफसर को जांच में समय लग रहा है ।