MLA Raman Arora के खासमखास SHO को पद से हटाया, जानें अब किन्हें मिली जिम्मेदारी

Edited By Urmila,Updated: 27 May, 2025 10:35 AM

mla raman arora special sho transferred

विधायक रमन अरोड़ा अगर किसी भी पुलिस अधिकारी को फोन करे तो उन्हें हर काम पहल के आधार पर होता था।

जालंधर: विधायक रमन अरोड़ा अगर किसी भी पुलिस अधिकारी को फोन करे तो उन्हें हर काम पहल के आधार पर होता था। खास तौर पर सैंट्रल हलके में पड़ते थाने थाना नंबर 2, थाना नंबर 4, थाना न्यू बारादरी, थाना रामामंडी पर पूरी तरह से अपना दवदबा करके बैठे थे, लेकिन वक्त सदैव एक जैसा नहीं रहता और अपनी ही सरकार के कोध्र का शिकार होने के बाद विधायक जोकि गलत काम करने लगे थे, अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। अब पुलिस अधिकारी विधायक का सिंडिकेट लगातार तोड़ रहे हैं और इसी क्रम में एक नया फैसला लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना 2 के एस.एच.ओ गुरप्रीत सिंह (एस.आई.) विधायक रमन अरोड़ा के निकट थे और काफी सोशल मीडिया में भी विधायक के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। सूत्रों की माने तो विधायक के कहने पर पूर्व पुलिस कमिश्नर ने उन्हें थाना 2 का एस.एच.ओ. लगाया था। करीब 28 महीने बतौर एस.एच.ओ. ड्यूटी करने वाले गुरप्रीत सिंह 3 बार विभिन्न समय पर थाना 2 के एस.एच.ओ. लगे रहे।

gurpreet sing sho

पुलिस सूत्रों की माने तो नई पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर सख्त स्वभाव की है और वह नहीं चाहती कि किसी भी विधायक या नेता के कहने पर एस.एच.ओ. नियुक्त हो। पुलिस की बदनामी न हो और लोक हित को देखते हुए उन्होंने तुरंत प्रभाव के चलते एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह को हटाया और उनके स्थान पर एस.आई. जसविंदर सिंह गिल को थाना 2 की कमान सौंपी है।

jaswinder singh gill

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने साफ शब्दों में सभी एस.एच.ओ. को आदेश जारी कर दिए है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान के आदेशों के तहत बिना किसी सिफारिश के पीड़ित लोगों को पहल के आधार पर थाना स्तर पर ही इंसाफ दिया जाए। यदि किसी भी मामले में एस.एच.ओ. की लापरवाही सामने आती है तो वह सहन नही करेगी।

इलाके में लॉ एंड आर्डर हर हाल में रहेगा कायम

वही थाना 2 के नए एस.एच.ओ जसविंदर सिंह गिल का कहना है कि इलाके में हर हाल में लॉ एंड आर्डर कायम रहेगा। वह चेतावनी देते है कि गलत काम करने वाले अपनी हरकतों से बाज आए और आम लोगों की तरह जीविन व्यतीत करे। उन्होंनें कहा कि पुलिस कमिश्नर के सख्त आदेशों के तहत आने वाले दिनों में नशा तस्करों तथा क्राइम करने वालों को पुलिस काबू करके जेल यात्रा करवाएगी। एस.एच.ओ. गिल ने लोगों से अपील की कि गलत काम करने वालों की सूचना लोग उन्हें सीधा तौर पर आकर थाने में दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और तुरंत एक्शन होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!