Edited By Urmila,Updated: 15 Mar, 2024 12:31 PM
![breaking news raj kumar chabbewal of aap](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_3image_12_31_077508128aap-ll.jpg)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति में दल-बदल जारी है। इसी के चलते आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
पंजाब डेस्क: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति में दल-बदल जारी है। इसी के चलते आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। होशियारपुर से कांग्रेस विधायक व विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राज कुमार चब्बेवाल ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है। वह आप में शामिल हो गए हैं। वहीं आपको बता दें कि होशियारपुर जिले के चब्बेवाल हलके से मौजूदा विधायक डा. राजकुमार चब्बेवाल जी ने सी.एम. भगवंत मान की लोक पक्षीय नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। आम आदमी पार्टी के परिवार द्वारा डा. राजकुमार जी का समूची पार्टी में शामिल होने पर दिल से स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें: Punjab IAS-PCS Transfer: पंजाब सरकार ने 7 IAS/PCS अधकारियों के किए तबादलें, यहां देखें पूरी List
बता दें कि आप में शामिल होने से पहले चब्बेवाल ने कांग्रेस और विधायकी दोनों से इस्तीफा दे दिया है। आप सरकार राज कुमार को लोकसभा चुनाव मैदान में उतार सकती है। बता दें कि कल पटियाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पत्नी परनीत कौर भाजपा में शामिल हुई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_30_4681311151.jpg)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here