Edited By Urmila,Updated: 09 Aug, 2025 05:56 PM

दसूहा के गांव सग्गला निवासी एक ट्रैवल एजैंट सिमरनदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह पर 2 लोगों को इंगलैंड भेजने के नाम पर 40 लाख 10 हजार रुपए की ठगी करने का केस दर्ज किया गया है।
दसूहा (झावर) : दसूहा के गांव सग्गला निवासी एक ट्रैवल एजेंट सिमरनदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह पर 2 लोगों को इंगलैंड भेजने के नाम पर 40 लाख 10 हजार रुपए की ठगी करने का केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में थाना प्रमुख दसूहा राजिंदर सिंह मिन्हास और जांच अधिकारी ए.एस.आई. अनिल कुमार ने बताया कि थाना दसूहा के गांव जंडौर निवासी सहजप्रीत सिंह पुत्र तरलोचन सिंह ने इस ट्रैवल एजेंट को इंगलैंड भेजने के लिए 19 लाख 70 हजार रुपए और उसके बाद 4 लाख 40 हजार रुपए कुल 24 लाख 10 हजार रुपए दिए थे।
जबकि दूसरे व्यक्ति अमनप्रीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी केहरवाली ने इस ट्रैवल एजेंट को विदेश इंगलैंड भेजने के लिए एक बार 9 लाख रुपए और दूसरी बार 7 लाख रुपए दिए, कुल 16 लाख रुपए दिए जबकि ट्रैवल एजेंट सिमरदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी सग्गला ने दोनों से कुल 40 लाख 10 हज़ार रुपए ले लिए। उसने न तो उन्हें इंगलैंड भेजा और न ही उनके पैसे वापस किए। इन दोनों व्यक्तियों ने एस.एस.पी. होशियारपुर को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद एस.एस.पी. होशियारपुर द्वारा जांच की गई और दसूहा थाने में मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here