13 की रैली में बोनी अजनाला कर सकते हैं शिअद में वापसी

Edited By Vaneet,Updated: 08 Feb, 2020 11:50 AM

boney ajnala can return to sad in the 13th rally

शिरोमणि अकाली दल बादल को तोड़ सीनियर अकाली नेता जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ...

अमृतसर(छीना): शिरोमणि अकाली दल बादल को तोड़ सीनियर अकाली नेता जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के साथ अकाली दल टकसाली का गठन करने वाले पूर्व सांसद डा. रतन सिंह अजनाला के पुत्र पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अमरपाल सिंह बोनी अजनाला के फिर अकाली दल बादल में शामिल होने के चर्चे जोरों पर हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि शिअद बादल की 13 फरवरी को राजासांसी में होने वाली रैली में बोनी अजनाला टकसाली दल छोड़ फिर बादल दल में वापसी कर सकते हैं।

यहां यह भी जिक्रयोग्य है कि बोनी अजनाला लंबे समय से टकसाली दल से दूरी बनाकर अपने हलका अजनाला में काफी सक्रिय हैं और वे मीडिया को खुद को टकसाली नेता नहीं, पूर्व विधायक या मुख्य संसदीय सचिव बताते हैं। इस संबंध में बोनी से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उनसे बात न हो सकी। दूसरी ओर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव विरसा सिंह वल्टोहा ने बोनी की बादल दल में वापसी के संकेत दिए हैं।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!