Edited By Kalash,Updated: 05 Jun, 2024 10:40 AM

लुधियाना की 5 शहरी सीटों पर विजय प्राप्त करने के बावजूद ग्रामीण सीटों पर पराजय का मुंह देखने की वजह से लुधियाना लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू विजय प्राप्त करने से चूक गए है
लुधियाना : लुधियाना की 5 शहरी सीटों पर विजय प्राप्त करने के बावजूद ग्रामीण सीटों पर पराजय का मुंह देखने की वजह से लुधियाना लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू विजय प्राप्त करने से चूक गए है परंतु आज लुधियाना भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रवनीत बिट्टू ने उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनमें विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें वोट दिया।
बिट्टू ने लुधियाना भाजपा की पूर्ण टीम व कार्यकर्त्ताओं का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने भीषण गर्मी में चुनाव मुहिम चलाने में उनका सहयोग किया। उन्होंने ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी चुनाव मुहिम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपनी हार के कारणों के बारे में भाजपा नेतृत्व व कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठकर विचार-विमर्श करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here