Edited By Urmila,Updated: 14 Nov, 2025 03:49 PM

तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने 42,649 की भारी बढ़त के साथ जीत हासिल की है।
तरनतारन (रमन) : तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने 42,649 की भारी बढ़त के साथ जीत हासिल की है। मतगणना पूरी होने के बाद हरमीत सिंह संधू को जिला निर्वाचन अधिकारी से जीत का प्रमाण पत्र मिला।
आपको बता दें कि दूसरे स्थान पर अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा रहीं, जिन्होंने 30, 558 वोट हासिल कर मुकाबले में अपनी स्थिति बरकरार रखी। तीसरे स्थान पर वारिस पंजाब के (आजाद उम्मीदवार) मनदीप सिंह को 19, 620 वोट मिले, जबकि चौथे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार करणवीर सिंह बुर्ज रहे, जिन्हें केवल 15, 078 वोट ही मिल सके। पांचवें स्थान पर हरजीत सिंह संधू केवल 6,239 वोट ही हासिल कर सके। आपको बता दें कि कुल 16 राउंड में मतगणना पूरी हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here