Edited By Kalash,Updated: 07 Apr, 2025 06:46 PM

नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और लाइसेंस रिन्यू करवाने के इंतजार में बैठे लोगों का इंतजार लंबा होता जा रहा है
समराला (बांगड़, गर्ग): नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और लाइसेंस रिन्यू करवाने के इंतजार में बैठे लोगों का इंतजार लंबा होता जा रहा है, क्योंकि खन्ना में बंद पड़ा ट्रायल सेंटर अभी भी खराब प्रबंधन का शिकार है। सब-डिवीजन समराला, खन्ना और अन्य आसपास के इलाकों के वह लोग बहुत परेशान हैं जो लाइसेंस बनवाने के इंतजार में हैं। जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से बंद पड़े यह ट्रायल सेंटर "जल्द ही खुल जाएगा" के वादे फिलहाल लारे बन कर ही लोगों की परेशानी का कारण बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार इस तरह से लाइसेंस बनवाने वालों में वे लोग भी शामिल हैं जिनके लाइसेंस रिन्यू होने है। उन लोगों को ट्रायल सैंटर जाने की जरुरत इसलिए होती है क्योंकि वे किसी कारणवश समय पर अपने लाइसेंस रिन्यू नहीं करवा सके। ट्रायल सेंटर बंद होने से उन लोगों पर भी असर पड़ रहा है, जिन्होंने नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले लर्निंग लाइसेंस बनवा कर रखा हुआ है। उनके लर्निंग लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के कारण उन्हें दोबारा फीस देनी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में फंसे लोगों को पुलिस नाकों पर मिन्नतें करनी पड़ रही है।
परिवहन विभाग की लापरवाही से परेशान लोगों को चालान के डर से पुलिस नाकों से बचते हुए गुजरना पड़ रहा है। इनमें बड़ी संख्या उनकी भी है जिनके ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि खत्म हो चुकी है। हर रोज आते-जाते इन युवाओं को पुलिस नाकों पर सावधान रहना पड़ता है, ताकि कहीं चैकिंग के दौरान उन्हें चालान न जारी कर दिया जाए। उल्लेखनीय है कि अगर सिर्फ सब-डिवीजन की बात करें तो अकेले इस डिवीजन के ही 500 से अधिक लाइसेंस लेने वाले इस इंतजार में बैठे हैं जिनकी मांग है कि जल्द ही खन्ना ट्रायल सेंटर शुरू किया जाए।
टेंडर खत्म होने के कारण बंद पड़े हैं ट्रायल सैंटर
पिछले लंबे समय से नए लाइसेंस बनाने के लिए आई बड़ी रुकावट के पीछे मुख्य कारण यह है कि ट्रायल लेने वाली कंपनी का टैंडर खत्म होने के बाद विभाग द्वारा अपने स्तर पर ट्रायल लेने का प्रोजेक्ट शुरू करने के बारे में वीचार किया है ताकि ठेकेदारों को जाने वाली कमाई सरकारी खजाने में जा सके पर पता चला है कि हाल की घड़ी बंद पड़े काम को चलाने के लिए पहले वाली कंपनी को ही यह काम दोबारा सौंपा जा सकता है।
इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा ट्रायल सेंटर: एस.डी.एम. खन्ना
खन्ना के एस.डी.एम. बलजिंदर सिंह ढिल्लों से जब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में आ रही देरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ट्रायल सेंटर इसी सप्ताह चालू कर दिया जाएगा तथा पिछले समय में रुके हुए ड्राइविंग लाइसेंस के काम को जल्द निपटाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here