Edited By Urmila,Updated: 01 Aug, 2025 01:47 PM

शहर के जगराओं पुल के पास दुर्गा माता मंदिर के नजदीक एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
लुधियाना (बेरी): शहर के जगराओं पुल के पास दुर्गा माता मंदिर के नजदीक एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रेलवे के सहायक मंडल अभियंता की गाड़ी के ड्राइवर ने कारोबारी के साथ पहले मारपीट की और फिर उसे अपनी गाड़ी के बोनट पर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता ले गया। घटना में कारोबारी को गंभीर चोटें आई हैं।
कारोबारी उमेश कुमार गर्ग ने बताया कि वह अपने ड्राइवर राज कुमार के साथ केनरा बैंक से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार लाल बत्ती पर रुकी, पीछे से एक ऑटो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस पर उनके ड्राइवर और ऑटो चालक के बीच कहासुनी शुरू हो गई। उमेश ने बीच-बचाव किया और ड्राइवर को शांत रहने को कहा। तभी ड्राइवर ने उमेश को थप्पड़ मार दिया।
जब उमेश ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ड्राइवर और उसके साथी सुमित ने मिलकर उमेश के साथ मारपीट की। सुमित ने उमेश की बाजू पकड़ ली और आरोपी ड्राइवर ने उन्हें कई थप्पड़ मारे। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की तो उमेश ने उसे रोकने के लिए गाड़ी के बोनट पर छलांग लगा दी लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी और उमेश को बोनट पर बैठा ही करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सरकारी कॉलेज से गुरु नानक स्टेडियम तक घसीटते हुए ले गया। गुरु नानक स्टेडियम के पास मौजूद लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी की गाड़ी को घेरकर रोका और आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया। उमेश ने बताया कि अगर वह गाड़ी से गिरते, तो उनकी जान जा सकती थी।
घटना में उमेश की पीठ और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। और उनके 2 मोबाइल फोन टूट गए। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है और मैडीकल भी करवाया है। उमेश का आरोप है कि आरोपी ड्राइवर नशे की हालत में था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here