Edited By Vatika,Updated: 12 Jun, 2021 01:53 PM

शिरोमणि अकाली दल बादल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंजाब की आगामी विधानसभा चुनाव मिल कर लड़ेंगे।
चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल बादल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंजाब की आगामी विधानसभा चुनाव मिल कर लड़ेंगे। दोनों गुटों के बीच सहमति पहले ही बन गई थी लेकिन गठबंधन का ऐलान आज अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बसपा के सीनियर नेता सतीश मिश्रा की तरफ से तरफ से चंडीगढ़ स्थित अकाली दल के दफ़्तर में किया गया है।
इस मौके पर अकाली दल की तरफ से ‘बहुजन और अकाली जोड़, अज्ज पंजाब दी एही लोड़ ’, ‘सिर्फ़ पंजाब में तीन ही नाम बादल, मायावती और कांशीराम ’ का नया नारा भी दिया गया है। अकाली दल और बसपा करीब 25 सालों बाद एक -दूसरे के नज़दीक आ रहे हैं। इससे पहले साल 1996 में दोनों पार्टियों ने संसदीय चुनाव एक साथ लड़े थे और इसमें 13 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी।