Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Feb, 2025 05:37 PM

पंजाब सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन की टीमों द्वारा अनधिकृत कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज अरुण कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में बड़ी कार्रवाई करते हुए दीनानगर के गांव डीड़ा में अनधिकृत कालोनी...
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : पंजाब सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन की टीमों द्वारा अनधिकृत कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज अरुण कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में बड़ी कार्रवाई करते हुए दीनानगर के गांव डीड़ा में अनधिकृत कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) हरजिंदर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गांव डीड़ा में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को नोटिस जारी कर डेमोलिशन की कार्रवाई की गई है, क्योंकि अनधिकृत कालोनी के मालिकों द्वारा सरकार की हिदायतों की अवहेलना करते हुए सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। इस मौके पर उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे गैर-कानूनी कालोनियों में जो कि सरकार से मंजूर नहीं हैं, में प्लॉट न खरीदें और किसी भी कालोनी में प्लॉट खरीदने से पहले सरकार की मंजूरी की मांग जरूर करें ताकि उनके धन-रुपये का नुकसान न हो सके और किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पुड्डा क्षेत्र में 19 मार्च 2018 से पहले की जो भी अनधिकृत कालोनियां आवेदन की गई हैं, वे कालोनाइज़र आवश्यक दस्तावेज जमा कराते हुए तुरंत अपनी कालोनियों को नियमित करवाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कालोनाइज़र/प्रमोटर विभाग की बिना मंजूरी लिए कोई निर्माण करता है, तो उनके खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

