Edited By Urmila,Updated: 29 Mar, 2025 02:15 PM

जानकारी के अनुसार सिटी सब-डिवीजन में बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए पांच टीमें बनाई हैं।
गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर में पावरकॉम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जनता द्वारा अपने बिजली बिल अदा न करने के कारण गुरदासपुर सिटी डिवीजन के अधीन आते इलाके में लगभग 5 करोड़ रुपए से अधिक बिजली बिलों का बकाया लोगों की तरफ निकलता है जिसको वसूल करने के लिए पावरकॉम अधिकारी अब सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सिटी सब-डिवीजन में बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए पांच टीमें बनाई हैं। इन टीमों ने प्रथम दिन गुरदासपुर शहर में कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए वसूल किए तथा बिजली बिल अदा न करने वाले घरों व दुकानों की बिजली सप्लाई भी काट दी। इस अभियान में एक बात जो सामने आई है वह गुरदासपुर शहर में बाहर से आए एक विशेष समुदाय के लोगों ने आम किराए से 2 से 3 गुणा अधिक किराए पर दुकानों व घरों को ले रखा है।
कुछ तो शहर के प्रमुख बाजारों में कारोबार कर रहे हैं। परंतु यह विशेष समुदाय के लोग अपनी दुकानों का बिजली बिल अदा नहीं कर रहे हैं। इन लोगों से भी विभाग ने बिजली बिल वसूला तथा बिल राशि अदा न करने वालों की बिजली सप्लाई काट दी। सिटी सब डिवीजन के उप मंडल अधिकारी भूपिन्द्र सिंह कलेर ने बताया कि कुछ लोगों ने वर्ष 2021 से ही अपने बिजली बिल अदा नही किए थे तथा इन डिफाल्टरों से लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि वसूल की जानी है।
वहीं टीमों ने 37 दुकानों व 97 घरेलू बिजली कनैक्शन चैक किए गए। इनमें से 22 की बिजली सप्लाई काट दी गई है तथा 21 लाख 62 हजार 663 रूपए पुराने बिजली बिल वसूल किए गए। टीमों द्वारा प्रथम चरण में तो बड़ी राशि वाले बिजली उपभोक्ताओं को चैक किया जा रहा है। जो लोग मौके पर बिजली बिल अदा नहीं करते उनकी बिजली सप्लाई मौके पर ही काट दी जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here