बीड़ी पीते हुए नशेड़ी के कमरे में लगी आग, जिंदा जलकर ऐसे हुआ राख
Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Feb, 2020 03:11 PM

मोगा के गांव दुनेके में प्रवासी मजदूर कमरे में आग लगने से बुरी तरह जल गया।
मोगा(विपन): बीड़ी पीना सेहत के लिए घातक तो है ही लेकिन इसे पीने में लापरवाही बरतने में किसी की भी पलभर में जान जा सकती है। ऐसा कुछ मामला मोगा के गांव दुनेके में सामने आया है जहां पर प्रवासी मजदूर कमरे में आग लगने से वह जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि वह नशा करने का आदी था।
कमरे से आग की लपटें निकलती देखकर तुरंत घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।