Edited By Vatika,Updated: 15 Mar, 2022 11:10 AM
16 मार्च को शहीद ए आज़म शहीद भक्त सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर, मेरा शपथ समागम होगा
संगरूर : ‘‘16 मार्च को शहीद ए आज़म शहीद भक्त सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर, मेरा शपथ समागम होगा, जिसमें मैं अकेला ही नहीं बल्कि पंजाब के 3 करोड़ लोग भी मेरे साथ शपथ लेंगे।’’उक्त शब्द पंजाब के बनने जा रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि हम सबने मिल कर शहीद भगत सिंह के सपने को पूरा करना है। 16 तारीख़ को भगत सिंह के सपनों को असली रूप देंगे। उन्होंने कहा कि मैं अकेला मुख्यमंत्री नहीं बना आप सभी पंजाब के लोग मेरे साथ मुख्यमंत्री बने हैं। यह सरकार आपकी सबकी सरकार होगी । उन्होंने पंजाब के लोगों को विनती की कि अपने भाई और बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए शपथ समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे और मेरे वीर बसंती पग बांध कर आएं और बहनें बसंती चुन्नी लेकर आना न भूलें । हमने गांव खटकड़ कलां को बसंती रंग में रंग देना है।