जग्गू भगवानपुरिया ने मांगी थी डॉक्टर से फिरौती, गैंगस्टर का गुर्गा ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Edited By Sunita sarangal,Updated: 24 Oct, 2021 12:20 PM

bhagwanpuria had demanded ransom doctor the gangster  hands of the police

डाक्टर सुखचैन सिंह गिल, IPS, कमिश्नर पुलिस अमृतसर की तरफ से पिछले दिनों एक गैंगस्टरों की तरफ से धमकी देकर फिरौती मांगने संबंधित डाक्टर की शिकायत पर दर्ज मुकद्दमे को ट्रेस करके आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुगराज सिंह ADCP...

अमृतसर (अवदेश): डाक्टर सुखचैन सिंह गिल, IPS, कमिश्नर पुलिस अमृतसर की तरफ से पिछले दिनों एक गैंगस्टरों की तरफ से धमकी देकर फिरौती मांगने संबंधित डाक्टर की शिकायत पर दर्ज मुकद्दमे को ट्रेस करके आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुगराज सिंह ADCP, डिटैक्टिव की निगरानी के नेतृत्व एक स्पैशल टीम गठित की गई जिसमें श्री हरमिंदर सिंह संधू ACP डिटैक्टिव, और Inspector इन्द्रजीत सिंह इंचार्ज CIA स्टाफ और इंस्पेक्टर शिवदर्शन सिंह मुख्य अफसर थाना सिविल लाइन्ज एस.आई. अरुण कुमार इंचार्ज चौंकी लारेंस रोड सहित स्टाफ की तरफ से टैक्नीकल ढंग के साथ जांच करते हुए और CCTV कैमरों की मदद के साथ मुखबिर खास की सूचना पर गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया की तरफ से डाक्टर से मांगी फिरौती की रकम लेने के लिए भेजे गए।

यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच सिद्धू का धमाका, Tweet कर कही यह बात

उसके गुर्गे इन्दरप्रीत सिंह उर्फ कैप्टन पुत्र तरलोक सिंह निवासी मकान नंबर 12 गली नंबर 22 फतेह सिंह कालोनी थाना गेट हकीमों जिला अमृतसर को आज तारीख 23.10.2021 को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ दौरान बताया कि वह जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया का पुराना साथी है और पहले भी उसके लिए काम करता रहा था और अब भी वह जग्गू भगवानपुरिया के कहने पर ही डाक्टर से फिरौती की रकम लेने आया था तो आरोपी उक्त की तरफ से इस्तेमाल किया हुआ मोबाइल फोन और एक्टिवा नंबर PB02 Dz 6612 रंग सफेद बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ करके रिमांड हासिल करके इस नैटवर्क में ओर कौन से कौन से आरोपी शामिल हैं, को सामने लाया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!