Edited By Vatika,Updated: 21 Jan, 2021 06:13 PM

शहर के भार्गेव कैंप थाना क्षेत्र के तहत आते काशिनगर में सड़क पर अर्धजली हालत में मिले युवक ने दम तोड़ दिया है।
जालंधरः शहर के भार्गेव कैंप थाना क्षेत्र के तहत आते काशिनगर में सड़क पर अर्धजली हालत में मिले युवक ने दम तोड़ दिया है । इस मामले में लोगों का कहना है कि दीपक ने खुद ही अपने आप को आग लगाई थी। यह भी बताया जा रहा है कि उसने खुदकुशी करने से पहले वीडियो भी बनाया था। थाना भार्गव कैंप के एस.एच.ओ. भगवंत भुल्लर इस बात की पुष्टि की है।
युवक की पहचान दीपक कुमार निवासी काशीनगर के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि पास के मुहल्ले में रहने वाली लड़की के साथ दीपक प्यार करता था। लड़की के परिवार वाले दीपक को पसंद नहीं करते थे। लड़की ने भी कुछ दिनों से उसने फोन पर भी दीपक के साथ बात करना बंद कर दिया था। दीपक की मां कांता देवी का कहना था कि बुधवार शाम को दीपक को किसी का फोन आया कि जिसके बाद वह यह कह कर घर से चला गया कि वह कहीं काम जा रहा है।
देर रात तक जब वह वापिस नहीं आया तो वह खुद उसे तलाशने निकली लेकिन कुछ ही दूरी पर सड़क पर दीपक अर्धजली हालत में मिला, जिसके बाद उसने तुरंत लोगों के सहयोग से एंबुलैंस बुलाकर दीपक को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दीपक की हालत बेहद गंभीर है।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-