Edited By Kamini,Updated: 23 May, 2025 04:02 PM

फिरोजपुर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रियों की जांच के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत 47,000 से अधिक बिना टिकट यात्री पकड़े गए।
लुधियाना : फिरोजपुर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रियों की जांच के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत 47,000 से अधिक बिना टिकट यात्री पकड़े गए। ज्ञात हो कि मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी के नेतृत्व में 22 अप्रैल से 21 मई तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में बिना टिकट और अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष टिकट जांच अभियान के तहत ट्रेनों की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। फिरोजपुर मंडल के जालंधर-अमृतसर, फिरोजपुर-बठिंडा, लुधियाना-पठानकोट कैंट, लुधियाना-जालंधर कैंट, फिरोजपुर-लुधियाना आदि सेक्शनों पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। गंगा सतलुज एक्सप्रेस, फिरोजपुर-पटना समर स्पेशल, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा मेल, बेगमपुरा एक्सप्रेस, सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में टिकटों की जांच की गई। इन ट्रेनों में गठित टीमों ने औचक जांच की।
इस दौरान 47,000 से अधिक बिना टिकट यात्री पकड़े गए और उनसे 3.21 करोड़ रुपये वसूले गए। अधिकारियों ने इस अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना की तथा यात्रियों से केवल वैध टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here