Edited By Urmila,Updated: 04 Sep, 2022 12:22 PM

फिल्म स्पेशल-26 की नकल करते हुए घर में रेड कर लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
खन्ना: फिल्म स्पेशल-26 की नकल करते हुए घर में रेड कर लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर खन्ना से 25 लाख लूट कर फरार हो गए।। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे खन्ना स्थित गांव रोहनों खुर्द में बंदूक की नोक पर बिजनेसमैन के घर से 25 लाख रुपए लूट लिए गए हैं। इसकी पुष्टि एस.एस.पी. खन्ना दम्या हरीश कुमार ओमप्रकाश ने की है। पुलिस का कहना है कि गांव रोहनो खुर्द से जिस घटना की सूचना मिली है उसकी सच्चाई की तय तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि फर्जी इनकम टैक्स बनकर जिन लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है उनकी कार की तस्वीर सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस सी.सी.टी.वी. खंगाल रही है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के लिए बता दें कि यह लूट की वारदात सज्जन सिंह निवासी गांव रोहनों खुर्द के साथ हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here