Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jul, 2025 09:25 PM

फिरोजपुर की बॉर्डर रोड पर रेलवे फाटक के पास 2 मोटरसाइकिलों पर तलवारों से लैस 4 लुटेरे मारपीट करते हुए एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल छीन कर ले गए।
फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर की बॉर्डर रोड पर रेलवे फाटक के पास 2 मोटरसाइकिलों पर तलवारों से लैस 4 लुटेरे मारपीट करते हुए एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल छीन कर ले गए। इस घटना संबंधी मोटरसाइकिल के मालिक सुनील चावला पुत्र हरमेश चावला वासी दुर्गा विहार मोदी मिल कंपलेक्स फिरोजपुर शहर द्वारा थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस को लिखती जानकारी दे दी गई है।
पुलिस को जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता मुद्दई सुनील चावला ने बताया है कि वह ठेकेदार है और बॉर्डर रोड पर स्थित वेयरहाउस के गोदामों में उसकी लेबर काम कर रही है। आज दोपहर करीब 4 बजे उसका हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल लेकर उसके पास काम करते मजदूर वीरू पुत्र भगवान दास और गुर प्यार बॉर्डर रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास चाय की दुकान से चाय लेने के लिए गए थे जहां पर 2 मोटरसाइकिलों पर सवार तलवारों से लैस हुए 4 अज्ञात लुटेरे आए जो मारपीट करते हुए उनसे उसकी मोटरसाइकिल छीन कर कीले वाला चौक फिरोजपुर की ओर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने इन लुटेरों को तुरंत गिरफ्तार करने और उसका छीना हुआ मोटरसाइकिल बरामद करवाने की पुलिस अधिकारियों से मांग की है।