Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jul, 2025 07:57 PM

इलाके के 2 व्यक्तियों को इटली में वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर करीब 14 लाख रुपए की ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ टांडा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
टांडा उड़मुड़ (पंडित): इलाके के 2 व्यक्तियों को इटली में वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर करीब 14 लाख रुपए की ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ टांडा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एच.ओ. टांडा गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि पुलिस ने यह मामला ठगी के शिकार सुखदेव सिंह पुत्र साधा सिंह निवासी खुड्डा और उसके दोस्त सुखविंदरजीत सिंह पुत्र गुरिंदरजीत सिंह निवासी राजू दवाखारी की शिकायत के आधार पर अमनदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी चुगिट्टी लधेवाली रोड रामा मंडी जालंधर और उसकी पत्नी मनदीप कौर के खिलाफ दर्ज किया है।
पुलिस को दिए अपने बयान में शिकायतकर्त्ताओं ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें वर्क परमिट पर इटली भेजने के बहाने 2023 और 2024 में उनसे पैसे लिए, लेकिन जब वे इतालवी दूतावास पहुंचे, तो दंपति द्वारा उन्हें दिए गए दस्तावेज नकली निकले। जब वे वापस लौटे तो उन्होंने दंपति की तलाश शुरू की और पाया कि वे किराये की कोठी से भाग चुके थे तथा अमनदीप सिंह पर पहले ही नवांशहर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका था। एस.एस.पी. होशियारपुर को शिकायत के बाद अब डी.एस.पी. टांडा द्वारा की गई जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।