Edited By Kalash,Updated: 19 Jul, 2025 06:50 PM

अभियान के दौरान लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई गई है।
चंडीगढ़ (मनप्रीत): चंडीगढ़ के सेक्टर-53 स्थित फर्नीचर मार्केट पर रविवार, 20 जुलाई को सुबह 7 बजे बुलडोजर चलेगा। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग, फायर विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम, चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एस.डी.एम./) भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने विभिन्न विभागों के बीच तालमेल को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए, सभी संबंधित विभागों को अभियान के सुचारू संचालन के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अभियान के बाद सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, अग्निशमन तैयारी, चिकित्सा सहायता और सफाई से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान के दौरान लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई गई है। पुलिस विभाग को विस्तृत तैनाती योजना तैयार करने, पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की पर्याप्त उपस्थिति और क्विक रिस्पांस टीमों (क्यूआरटी) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अग्निशमन विभाग को आवश्यक उपकरणों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। इंजीनियरिंग विभाग अभियान को तकनीकी तौर पर लागू करने की जिम्मेदारी संभालेगा और नगर निगम अतिक्रमण हटाने के बाद कचरा व मलबा हटाने का कार्य करेगा। डिप्टी कमिश्नर ने दोहराया कि यह अभियान कानूनी प्रावधानों के अनुसार और जनहित में चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निर्वहन करने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here