Edited By Urmila,Updated: 14 Dec, 2024 11:07 AM
यहां सेक्टर-34 में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
चंडीगढ़ : यहां सेक्टर-34 में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसलिए करीब 2400 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है, जो शनिवार शाम 4 बजे से लागू होगी। कार्यक्रम स्थल के पास सार्वजनिक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। हालांकि, कुछ स्थान निर्धारित हैं जहां वाहनों को पार्क करना होगा।
वहां से शटल बस सेवा या कैब से सेक्टर-34 पहुंचना होगा। लोगों को सेक्टर-34 एग्जीबिशन ग्राउंड और सेक्टर 33/34 डिवाइडिंग रोड के पास की सड़कों से बचने की सलाह दी गई है। पिकाडिली चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) और न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) पर भारी ट्रैफिक हो सकता है। इसलिए शाम 4 बजे के बाद इन सड़कों पर न जाएं। सेक्टर-33/34/44/45 से 33/34 लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक, सेक्टर-33/34 से सेक्टर-34/35 लाइट प्वाइंट, टी-प्वाइंट शाम मॉल से पोल्का मोड तक दाखिल होने पर पाबंदी रहेगी।
ये रूट सही रहेंगे
गौशाला चौक (सेक्टर-44/45/50/51) से फैदां या कजहेड़ी चौक की ओर, सेक्टर-44/45 लाइट प्वाइंट (डबल टी) से साउथ एंड या गुरुद्वारा चौक, भवन विद्यालय स्कूल टी प्वाइंट से सेक्टर-33/45 की ओर।
इन जगहों पर पार्किंग
टी.पी.टी. लाइट प्वाइंट से आने वालों के लिए सेक्टर-17 की मल्टीलेवल पार्किंग में सुविधा दी गई है। मोहाली से आने वाले लोग अपने वाहन सेक्टर-43 दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-44 में लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने खुला मैदान, दशहरा ग्राउंड सेक्टर-45 में वाहन पार्क कर सकेंगे। ट्रिब्यून चौक से आने वाले वाहनों के लिए मंडी ग्राउंड सेक्टर-29 में पार्किंग उपलब्ध रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here