Bathinda Bus हादसा: प्रशासन ने स्थापित किया कंट्रोल रूम, Mobile Number...

Edited By Kamini,Updated: 27 Dec, 2024 07:43 PM

bathinda bus accident administration established control room

जिला बठिंडा में आज एक निजी कंपनी की बस नाले में गिर गई। इस घटना के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई।

पंजाब डेस्क : जिला बठिंडा में आज एक निजी कंपनी की बस नाले में गिर गई। इस घटना के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई। बठिंडा में जीवन सिंह वाला और कोट शमीर के बीच यात्रियों से भरी एक निजी बस नाले में गिर गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिनके द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी लोगों के लिए राहत कार्य जारी है। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ समेत अन्य संगठन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। कई यात्री अभी भी बस में फंसे हुए हैं और उन्हें निकाला जा रहा है। हादसा बारिश के कारण बस के अनियंत्रित हो जाने से हुआ है।

जिला प्रशासन ने स्थापित किया कंट्रोल रूम 

मौके पर मौजूद डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सरदूलगढ़ से बठिंडा आ रही एक प्राइवेट बस जिले के गांव जीवन सिंह वाला में गंदे नाले में गिर गई. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बचाया गया.

उपायुक्त ने कहा कि दुर्घटना में 46 यात्री शामिल थे, जिनमें से आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी को तलवंडी साबो और जिला अस्पताल बठिंडा में इलाज के लिए भेजा गया। उपायुक्त ने कहा कि इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जब भी पता चलेगा, समय पर जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है जिनका मोबाइल नंबर 97801-00498 एवं 96468-15951 है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!