Edited By Kalash,Updated: 24 Aug, 2025 06:09 PM

आरोपी को जमानत दिलवाने के लिए अदालत में जाली दस्तावेजों के आधार पर गवाही देने वाले 4 आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
बठिंडा (विजय): आरोपी को जमानत दिलवाने के लिए अदालत में जाली दस्तावेजों के आधार पर गवाही देने वाले 4 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। इसके साथ ही संबंधित आरोपी को भी इस मामले में नामजद किया गया है। ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट ने थाना सिविल लाइन्स पुलिस को भेजी शिकायत में बताया कि आरोपी फराज नदीम के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज था व उसकी जमानत पर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान जमानत दिलवाने के लिए आरोपी ने चार अज्ञात लोगों के फर्जी दस्तावेज बनवाकर उन्हें कौर सिंह, तारा सिंह, लखवीर सिंह व लवप्रीत सिंह के तौर पर अदालत में हाजिर करवा दिया व उनकी गवाहियां करवा दी। आरोपियों ने अदालत में झूठे शपथपत्र भी दायर किए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त आरोपी सहित उसके उक्त चार अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here