Edited By Sunita sarangal,Updated: 22 Oct, 2021 05:58 PM

लुधियाना में लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा विरोध मार्च निकाले जाने पर आज भारी हंगामा हुआ। उल्लेखनीय है कि गत दिन सिमरजीत बैंस.....
लुधियाना (नरिंदर महिंद्रू): लुधियाना में लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा विरोध मार्च निकाले जाने पर आज भारी हंगामा हुआ। उल्लेखनीय है कि गत दिन सिमरजीत बैंस पर रेप का आरोप लगाने वाली एक महिला ने कल अपनी शिकायत वापस ले ली थी। इससे आक्रोशित लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष बैंस के समर्थकों ने अकाली दल के खिलाफ नारेबाजी की और मार्च निकाला। इस दौरान हरीश राय ढांडा का पुतला फूंका गया। समर्थकों ने कहा कि अकाली दल गंदी राजनीति कर रहा है। सुखबीर बादल भी आज लुधियाना में ही थे तथा लोक इंसाफ पार्टी के नेता चूड़ियां दिखाने के लिए आगे आए तो उन्हें मौके पर ही रोक दिया गया। विरोध के दौरान बैंस पर आरोप लगाने वाली एक अन्य महिला भी मौके पर पहुंची और बैंस के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच अकाली दल के कुछ कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया लेकिन पुलिस ने मामला शांत कराया।
इस दौरान लोक इंसाफ पार्टी के नेता पीड़ितों के हाथों से पोस्टर छीनते नजर आए। लोक इंसाफ पार्टी के नेता सनी केंथ ने कहा कि अकाली दल गंदी राजनीति कर रहा है और हरीश राय ढांडा ने महिलाओं से यह सब करने को कहा था। उन्होंने कहा कि बार काउंसिल को उनका लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये चूड़ियां हरीश राय ढांडा को देने जा रहा थे।
दूसरी ओर सबसे पहले बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला भी मौते पर पहुंच गई। उसने महिला ने कहा कि हालांकि दूसरी महिला ने दबाव में अपने आरोपों को वापस ले लिया तथा वह पीछे हट गई है, परन्तु वह इंसाफ के लिए लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि बैंस के समर्थकों द्वारा उसको धक्का दिया गया। इस बीच हरीश राय ढांडा ने कहा कि यह सब गुंडागर्दी है। उन्होंने कहा कि बैंस के समर्थक गुंडागर्दी कर रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here