Edited By Vatika,Updated: 24 Dec, 2022 11:51 AM
इस संबंधित पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
मोहालीः यहां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ने अपने कुछ दोस्तों से मिलकर अपने ही स्कूल के अध्यापक पर तेजधार हथियार से हमला करके उसे गंभीर घायल कर दिया। अध्यापक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसके सिर पर चार टांके भी लगे है। इस संबंधित पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
सूत्रों अनुसार अध्यापक ने विद्यार्थी को किसी बात से फटकार लगाई थी, जिस कारण विद्यार्थी गुस्से में था। अस्पताल में उपचाराधीन अध्यापक सरबजीत सिंह ने बताया कि वह सुबह प्रार्थना सभा में खड़ा था। स्कूल का 12वीं कक्षा का विद्यार्थी अपने बाहर के दोस्त के साथ आया और उस पर पीछे से हमला कर दिया। हमलावर ने उसे तेजधार हथियार से हमला करके उसके सिर पर वार किया, जिस कारण सिर पर गहरी चोट आई है। अन्य अध्यापकों को आते देख हमलावर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।