Punjabi Actor पर तेजधार हथियारों से हमला, Live होकर मांगी मदद
Edited By Vatika,Updated: 19 Jul, 2024 12:42 PM

मुझ पर अचानक तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें मेरा एक कान कट गया और सिर पर गंभीर चोटें आईं है।
पंजाब डेस्कः पंजाबी मॉडल-एक्टर अदनान अली खान पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में अदनान अली खान के कान और सिर पर भी वार किया गया।
इस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मुझ पर अचानक तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें मेरा एक कान कट गया और सिर पर गंभीर चोटें आईं है।

बता दें कि एक्टर-मॉडल अदनान अली खान ने वीडियो में अपने हमलावरों के नाम का भी जिक्र किया है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए। इस बार तो मैं बच गया लेकिन अगर दोबारा हमला हुआ तो मैं नहीं बचूंगा। एक बार तो लोगों की भीड़ ने मुझे बचा लिया। इसके मुताबिक अदनान अली खान ने पंजाब सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
