Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jul, 2025 09:56 PM

: विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना तलवंडी साबो में तैनात एक एएसआई और दो हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बठिंडा ( विजय वर्मा ) : विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना तलवंडी साबो में तैनात एक एएसआई और दो हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एएसआई जसकौर सिंह, हेड कांस्टेबल कुलवीर सिंह और हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह शामिल हैं।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ये रिश्वत थाना तलवंडी साबो में एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज एक केस में राहत देने की एवज में मांगी गई थी। शिकायतकर्ता करनवीर सिंह, निवासी गांव कलालवाला ने विजिलेंस को बताया कि 22 जुलाई को पुलिस ने उसके पिता हरबंस सिंह को 15 किलो चूरा पोस्त, 20 लीटर अवैध शराब और 450 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
करनवीर सिंह का आरोप है कि उसके पिता को केस में राहत देने के लिए एएसआई जसकौर सिंह और दोनों हेड कांस्टेबलों ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इस संबंध में शिकायत विजिलेंस ब्यूरो को दी गई, जिसके बाद जाल बिछाया गया और शुक्रवार शाम को थाना तलवंडी साबो में तैनात तीनों पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विजिलेंस की यह कार्रवाई पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार मानी जा रही है।