Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 May, 2025 10:47 PM

पंजाब में श्वेत वर्चस्व के बढ़ते प्रकोप ने एक और युवक की जान ले ली है। पायल के वार्ड नंबर 6 से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 19 वर्षीय अनमोल सिंह पुत्र बलदेव सिंह की चिट्टे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
पायल (विनायक): पंजाब में श्वेत वर्चस्व के बढ़ते प्रकोप ने एक और युवक की जान ले ली है। पायल के वार्ड नंबर 6 से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 19 वर्षीय अनमोल सिंह पुत्र बलदेव सिंह की चिट्टे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनमोल की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी और वह अपने पिता बलदेव सिंह और बुजुर्ग दादी के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि अनमोल लंबे समय से नशे की लत का शिकार था। कई बार उसने नशा छोड़ने की इच्छा जताई, लेकिन अपने आस-पास के माहौल और दोस्तों के प्रभाव के कारण वह फिर से इस लत में फंस जाता। शनिवार दोपहर को उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। क्षेत्र की कौंसलर मैडम मनजीत कौर बिट्टौं ने उसे पायल किले के नजदीक से उठाकर तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पायल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
अनमोल की अचानक मौत से परिवार गहरे शोक में डूब गया है। मां की मौत के बाद परिवार पहले से ही परेशान था, अब इस नई आपदा ने उनके जीवन को और भी दुखद बना दिया है। पूरे क्षेत्र में चिंता और शोक का माहौल है। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि नशा विरोधी अभियान को और भी जोरदार व प्रभावी तरीके से चलाया जाए, ताकि अधिकाधिक युवाओं को इस हानिकारक लत से बचाया जा सके