CM चन्नी का एक और बड़ा ऐलान, सरकार करवाएगी नेत्रहीनों का इलाज

Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Oct, 2021 09:59 AM

another big announcement by cm channi treatment for blind

पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में नेत्रहीनों का सर्वे करवाया जाएगा और जिन लोगों की आंखों की रौशनी वापिस आने की कोई भी आसार है तो उनका इलाज करवाया जाएगा। इसका ऐलान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नेत्रहीनों के एक तीन सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात...

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में नेत्रहीनों का सर्वे करवाया जाएगा और जिन लोगों की आंखों की रौशनी वापिस आने की कोई भी आसार है तो उनका इलाज करवाया जाएगा। इसका ऐलान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नेत्रहीनों के एक तीन सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान किया। नेत्रहीनों के इस प्रतिनिधिमंडल ने बलविंदर सिंह चाहल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि बहुत से ऐसे नेत्रहीन हैं जिनको बेहतर इलाज मिले तो उनकी आंखों की रौशनी वापिस आ सकती है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे के बाद अच्छी सेहत संस्था से इलाज यकीनी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः सुखबीर के दौरे दौरान अपने ही वर्कर ने सुनाई खरी-खोटी बातें, लोगों ने जी भर कर मारी तालियां (वीडियो)

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नेत्रहीनों की एक और मांग बारे कहा कि नेत्रहीनों की पैंशन को रिव्यू किया जाएगा। आपको बता दें कि मौजूदा समय में नेत्रहीनों को 750 रुपए प्रति महीना पैंशन मिलती है। इसके इलावा मुख्यमंत्री ने नेत्रहीनों के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से और मांगों संबंधी दिए मांग पत्र के बारे में भी भरोसा दिलाया है कि सभी मांगों पर विचार कर उनके हल निकाले जाएगे।

यह भी पढ़ेंः अब शाम 5 बजे तक ही खुलेगा पैट्रोल पंप, जानें क्या है वजह

इसके इलावा नेत्रहीनों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आगे बैकलाग और प्रमोशन संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने, लुधियाना में नेत्रहीनों के सरकारी स्कूल में अध्यापकों के पदों को भरे जाने समेत और मांगें भी उठाई, जिस संबंधी चरणजीत सिंह चन्नी ने इन मांगों पर भी विचार करने का भरोसा दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!