Rahul Gandhi पर दर्ज एफआईआर को लेकर पंजाब में रोष, जमकर निकाली भड़ास

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Dec, 2024 07:39 PM

anger in punjab congress over fir filed against rahul gandhi

बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के अपमान के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस, दलित महापंचायत और डोमा परिषद ने जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धक्का-मुक्की की और अंबेडकर...

बठिंडा (विजय वर्मा): बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के अपमान के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस, दलित महापंचायत और डोमा परिषद ने जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धक्का-मुक्की की और अंबेडकर से जुड़े मुद्दे से बचने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया।

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई दलित नेता किरणजीत सिंह गहरी (चेयरमैन, नेशनल दलित महापंचायत), कांग्रेस महासचिव डोमा परिषद, और किरणदीप कौर विरक (सीनियर उपप्रधान, ग्रामीण कांग्रेस बठिंडा) ने की। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार का पुतला फूंका और राहुल गांधी पर दर्ज झूठा केस रद्द करने की मांग की।

किरणजीत सिंह गहरी ने कहा कि राहुल गांधी पर दर्ज केस को रद्द करवाने और अमित शाह से इस्तीफा दिलाने के लिए गांव-गांव में आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि दलित समाज, संविधान की रक्षा और बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान के लिए पूरा देश कांग्रेस के साथ खड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नफरत फैलाने की साजिश कर रही है, जबकि राहुल गांधी देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। भाजपा को यह हजम नहीं हो रहा है।

इस मौके पर मौजूद अन्य नेताओं में मनजीत सिंह, प्रधान गुरजंट सिंह गहरी, काका सिंह पंच, हरपाल सिंह कोटगुरु, गुरतेज सिंह बलुआना, वीरा सिंह, गुरजंट भीमा, जीत सिंह रायया, किरणा कौर, अजयब सिंह माहीनंगल, परमजीत सिंह सोडियाला, कुलविंदर सिंह किली, तेजा सिंह भुच्चो, तेजा सिंह गहरी, भागी हंसा सिंह पथराला और लाडी तुगवालिया प्रमुख थे।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!