आंगनवाड़ी वर्करों की Salary को लेकर बड़ी खबर

Edited By Kalash,Updated: 27 Mar, 2025 12:13 PM

anganwadi workers salary

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आज सदन में आंगनवाड़ी वर्करों के वेतन का मुद्दा उठाया गया।

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आज सदन में आंगनवाड़ी वर्करों के वेतन का मुद्दा उठाया गया। आम आदमी पार्टी के विधायक जसबीर सिंह संधू ने सवाल किया कि क्या सरकार के पास कोई प्रस्ताव है जिसमें भविष्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में वृद्धि की जाएगी। इसका जवाब देते हुए मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार आंगनवाड़ी वर्करों को 9500 रुपये प्रतिमाह दे रही है, जिसमें 60 प्रतिशत केन्द्र से तथा 40 प्रतिशत राज्य से योगदान होता है। इसके अलावा 5000 रुपये राज्य सरकार द्वारा और दिए जाते हैं। इसी प्रकार आंगनवाड़ी हैल्पर को  5100 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। इसमें 2250 केन्द्र और राज्य के सहयोग से हैं तथा इसके अतिरिक्त अकेले राज्य का योगदान 2850 है।

PunjabKesari

मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को एक वर्ष के बाद 500 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि मिलती है। इसके अलावा सरकार की ओर से इंसेंटिव भी दिया जाता है। जिसका 500 रूपये प्रतिमाह मिलता है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने के लिए घर-घर जाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अलग से 100 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा, सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग इंसेंटिव प्रदान करती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!