Edited By Kalash,Updated: 27 Mar, 2025 12:13 PM

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आज सदन में आंगनवाड़ी वर्करों के वेतन का मुद्दा उठाया गया।
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आज सदन में आंगनवाड़ी वर्करों के वेतन का मुद्दा उठाया गया। आम आदमी पार्टी के विधायक जसबीर सिंह संधू ने सवाल किया कि क्या सरकार के पास कोई प्रस्ताव है जिसमें भविष्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में वृद्धि की जाएगी। इसका जवाब देते हुए मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार आंगनवाड़ी वर्करों को 9500 रुपये प्रतिमाह दे रही है, जिसमें 60 प्रतिशत केन्द्र से तथा 40 प्रतिशत राज्य से योगदान होता है। इसके अलावा 5000 रुपये राज्य सरकार द्वारा और दिए जाते हैं। इसी प्रकार आंगनवाड़ी हैल्पर को 5100 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। इसमें 2250 केन्द्र और राज्य के सहयोग से हैं तथा इसके अतिरिक्त अकेले राज्य का योगदान 2850 है।
मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को एक वर्ष के बाद 500 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि मिलती है। इसके अलावा सरकार की ओर से इंसेंटिव भी दिया जाता है। जिसका 500 रूपये प्रतिमाह मिलता है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने के लिए घर-घर जाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अलग से 100 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा, सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग इंसेंटिव प्रदान करती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here