Edited By Vatika,Updated: 04 Jul, 2025 04:21 PM

देश के बड़े और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट में शुमार अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे की...
अमृतसर: देश के बड़े और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट में शुमार अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे की खराब हालत का एक वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय ने सख्त एक्शन लिया है। मंत्रालय ने गुजरात मे एन.एस.ए.आई. के पीडी (परियोजना निदेशक) को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही 2 करोड़ 80 लाख रुपए की पेनल्टी लगाने के साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, NH-754K के सांचोर-सांतलपुर सेक्शन के 2.71 किलोमीटर लंबे हिस्से में सड़क की परतें उखड़ी हुई पाई गईं। कहीं दरारें तो कहीं जल निकासी के बेहद खराब इंतजाम मिले। यह सब उस प्रोजेक्ट में हुआ जिसे देश की व्यापारिक रफ्तार को नई दिशा देने के लिए तैयार किया गया था।
जांच में यह भी सामने आया कि निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री और दोषपूर्ण ड्रेनेज सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इंजीनियरों से लेकर NHAI अधिकारियों तक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अब यह मामला केवल दरारों का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम में फैली लापरवाही का बन गया है। मामले की तकनीकी जांच के लिए अब IIT दिल्ली, IIT बनारस और IIT गांधीनगर के प्रोफेसरों की विशेष विशेषज्ञ समितियाँ गठित की गई हैं, जो मौके से सैंपल एकत्र कर रही हैं और समस्या के वैज्ञानिक समाधान सुझाएंगी।