Edited By Vatika,Updated: 03 Mar, 2023 03:18 PM

साथ ही उन्होंने कहा कि मौत को कोई नहीं रोक सकता।
पंजाब डेस्क: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल की जान को खतरे को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उन्हें सिर्फ खतरा एजेंसियों से ही है। दरअसल, गत दिवस खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट किया था कि अमृतपाल पर जानलेवा हमला हो सकता है। इस पर अमृतपाल सिंह ने दावा किया कि जो एजेंसियां कह रही है उन से ही मेरी जान को खतरा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मौत को कोई नहीं रोक सकता।
बता दें कि पंजाब की शान्ति भंग करने के लिए बड़ी साजिश की आशंका है। सूत्रों से भी जानकारी मिली है कि पंजाब पुलिस को जानकारी दे दी गई है। वहीं अमृतपाल आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले अजनाला में हुई घटना के बाद भी उनको लेकर माहौल गरमाया हुआ है।