Edited By Vatika,Updated: 23 Apr, 2021 05:38 PM

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार को पंजाब के कई जिलों में एक बार फिर अद्भूत नजारा देखने को मिला।
जालंधरः एक तरफ जहां पूरी दुनिया सहित पंजाब में भी कोरोना महामारी का कहर जारी है, वहीं एक बार फिर दोआबा की धरती से हिमाचल की खूबसूरत वादियां नजय आई हैं। माहिरों का कहना है कि गत रात से रुक -रुक हो रही बारिश के कारण आसमान में से धूल साफ़ हुई है, जिस कारण होशियारपुर और जालंधर से हिमाचल के पहाड़ नज़र आने लगे हैं। चाहे जिला होशियारपुर से पहाड़ों का नज़ारा साफ नज़र आ रहा था लेकिन जालंधर से यह नज़रा पिछली बार जितना साफ नहीं था और हिमाचल के पहाड़ कुछ देर नजर आने के बाद ही दिखाई देने बंद हो गए।
पिछले साल भी अप्रैल महीने में नज़र आईं थीं हिमाचल की वादियां
दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल मतलब 2020 में भी अप्रैल महीने में जालंधर से हिमाचल के पहाड़ नज़र आए थे। पिछले साल 3 अप्रैल को दोआबा की धरती से यह नज़ारा देखा गया था। दरअसल 2020 में कोरोना वायरस कारण के देश भर में पूरी तरह लॉकडाउन था, जिस कारण जहां सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद था, वहीं कारखाने, फैक्ट्रियां और हर तरह की औद्योगिक इकाईयों के बंद होने के कारण प्रदूषण धीरे -धीरे कम हो गया था, जिसका प्रभाव देश के कई राज्यों में देखने को मिला।