अब 999 रुपए में करिए हवाई यात्रा, Booking जारी, 30 सितंबर तक...

Edited By Vatika,Updated: 13 Mar, 2025 01:34 PM

amazing offer now travel by flight for just 999 rupees

स्टार एयर ने अपनी विशेष "होली है" प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की

जालंधरः स्टार एयर ने अपनी विशेष "होली है" प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की जिसमें यात्री 999 (संपूर्ण शुल्क सहित) में इकोनामी क्लास और 3099 (संपूर्ण शुल्क सहित ) में बिजनैस क्लास में हवाई यात्रा का आनंद ले सकते है। 

यह विशेष ऑफर 11 मार्च को शुरू हुआ जो 17 मार्च तक बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और यात्री की अवधि  11 मार्च से 30 सितंबर तक होगी। स्टार एयर की मुख्य वाणिज्यिक एवं विपणन अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा कि होली खुशियों एकता और यादों का त्यौहार है। स्टार एयर इस उत्संग को और खास बनाना चाहता है, इसलिए हमने यह शानदार ऑफर लॉच किया है। 

हमारा उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना है। उन्होंने कहा कि यात्री इस ऑफर का लाभ स्टार एयर की वैबसाइट सहित सभी बिक्री चैनलों से बुकिंग करके उठा सकते हैं। स्टार एयर वर्तमान में 23 शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है और 9 विमानों के बेड़े के साथ काम कर रहा है। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!