महिला कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

Edited By Vatika,Updated: 02 Oct, 2020 10:25 AM

accident women died

फतेहगढ़ चूडिय़ां से अमृतसर रोड वाया संगतपुरा पर हुए एक भयानक सड़क हादसे दौरान पंजाब में तैनात महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई।

गुरुका बाग(भट्टी):  फतेहगढ़ चूडिय़ां से अमृतसर रोड वाया संगतपुरा पर हुए एक भयानक सड़क हादसे दौरान पंजाब में तैनात महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नौमी बेटी सलीम मसीह निवासी गांव काला अफगाना जिला गुरदासपुर अपनी एक्टिवा नं. (पी.बी.-08, सी.जी.-0731) पर सवार होकर अमृतसर पुलिस लाइन ड्यूटी पर जा रही थी कि रास्तों में गांव मज्जूपुरा के पास पीछे से आ रही एक स्कारपियो गाड़ी द्वारा टक्कर मार दी, जिस दौरान महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना स्थान पर पहुंची थाना झंडेर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे वाली कार्रवाई शुरू कर दी। वर्णनयोग्य है कि फतेहगड़ चूडिय़ां से अमृतसर रोड वाया संगतपुरा पिछले एक साल से बनाने के लिए सड़क के किनारे जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जबकि यह रोड का काम अभी भी बीच ही रुका हुआ है, जिसके साथ इस रोड पर नित्य दिन ही सड़क हादसे हो रहे हैं। उधर, क्षेत्र के कई गण्यमान्य सज्जनों ने सरकार से मांग की है कि इस रोड को जल्द से जल्द बनाया जाए, ताकि कई कीमती जानें बचाई जा सकें।  

Related Story

IPL
Gujarat Titans

147/9

18.2

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Gujarat Titans need 84 runs to win from 1.4 overs

RR 8.08
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!