Edited By Kalash,Updated: 07 Sep, 2024 03:16 PM
फाजिल्का से इंसानियत शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।
फाजिल्का : फाजिल्का से इंसानियत शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां के गांव अरनीवाला में कलयुगी बेटों ने अपनी मां को बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि जमीन के खातिर बेटों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान बेटों ने मारपीट कर मां की सोने की बालियां और हजारों की नकदी छीन ली और उसे बेटी के घर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद बेटी ने अपनी मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित बुजुर्ग महिला संतो बाई (70) पत्नी बलवंत सिंह ने बताया कि उसके पास 9 मरले से अधिक जमीन है। यह जमीन उसके पति ने उसके नाम करवाई थी। इस जमीन पर उसके बेटों की नजर है और इसके चलते उसे परेशान करते हैं। बेटों का कहना है कि वह उसे तभी रोटी देंगे अगर वह जमीन उसके नाम करेगी। उनसे बताया कि गत दिन उसे बेटों ने पूरा दिन चाय नहीं दी जब उसने चाय मांगी तो बेटे, बहू और पोतों ने उसके साथ मारटीक की। इसके बाद उन्होंने जबरन उसकी सोनी की बालियां और 50 हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद उसे बेटी के घर छोड़ कर बेटे फरार हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here