Edited By Kamini,Updated: 07 Oct, 2024 04:17 PM
गांव सक्कावाली में दीपिंदर सिंह नाम का युवक पंचायती चुनावों (Panchayat Elections) के चलते विदेश से लौट कर आया है।
श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव सक्कावाली में दीपिंदर सिंह नाम का युवक पंचायती चुनावों (Panchayat Elections) के चलते विदेश से लौट कर आया है। बताया जा रहा है कि दीपिंदर सिंह कनाडा (Canada) से सरपंची के चुनाव लड़ने के लिए लौटकर आया है। दीपिंदर सिंह पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह सक्कावली का बेटा हैं। दीपिंदर सिंह चुनाव लड़ने के लिए कनाडा (Canada) से लौट कर आया हैं। दीपिंदर के मुताबिक, वह विजिटर वीजा पर कनाडा (Canada) गया और फिर अपने वीजा को वर्क परमिट में बदल लिया। दीपिंदर के मुताबिक, जब वह कनाडा में किसी को बताते हैं कि वह सक्कावली गांव से हैं तो लोग उन्हें लेक विलेज के निवासी के रूप में जानते हैं।
गांव के प्रति उनका गौरव बढ़ा और उन्होंने गांव आकर अपने पिता और दादा की तरह गांव की सेवा करने की सोची। उनके माता-पिता ने उनके फैसले में उनका समर्थन किया और उन्होंने सरपंची उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया और प्रचार करना शुरू कर दिया। दीपिंदर के मुताबिक, वह बेरोजगारी के खिलाफ काम करना चाहते हैं और उनका सपना एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू करना है जो पंजाब के इस खूबसूरत गांव में युवाओं को रोजगार मुहैया कराए। फिलहाल दीपिंदर बतौर उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here