America जा रहे युवक की बीच रास्ते में मौ'त, मंत्री धालीवाल ने लोगों से की ये अपील

Edited By VANSH Sharma,Updated: 09 Feb, 2025 06:40 PM

a young man going to america died on the way

पंजाब के अजनाला तहसील के कस्बा रामदास के 33 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह की अमेरिका जाते समय रास्ते में मौत होने की खबर सामने आई है।

अमृतसर : पंजाब के अजनाला तहसील के कस्बा रामदास के 33 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह की अमेरिका जाते समय रास्ते में मौत होने की खबर सामने आई है। यह दुखद घटना ग्वाटेमाला के पास हुई, जहां उसे दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  

गुरप्रीत सिंह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अवैध तरीके (डंकी रूट)  से अमेरिका जा रहा था। वह तीन महीने पहले एक एजेंट के जरिए विदेश के लिए निकला था। गुरप्रीत के साथ यात्रा कर रहे एक युवक ने फोन पर यह दुखद खबर उसके परिवार को दी।  

गुरप्रीत छह बहनों का इकलौता भाई था। परिवार ने बताया कि वह छह साल पहले वर्क परमिट पर इंग्लैंड गया था लेकिन बाद में वापस आ गया। इस बार उसने अमेरिका में बसने का सपना देखा था, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी जान चली गई। गुरप्रीत के माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि उनके बेटे का शव भारत लाने में मदद की जाए ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें।  

मंत्री कुलदीप धालीवाल परिवार से मिलने पहुंचे

पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल भी परिवार से मिलने पहुंचे और दुख व्यक्त किया। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे अवैध तरीकों से विदेश न जाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने लोन लेकर पैसे जोड़े हैं, तो उन्हें पंजाब में ही रोजगार या व्यापार में लगाना चाहिए। जिसमें मान सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!