आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 6 दर्जन लोग भाजपा में शामिल

Edited By Vaneet,Updated: 10 Aug, 2020 05:23 PM

a major blow to aam aadmi party 6 dozen people join bjp

गांव देवीनगर (अबरावा) में आम आदमी पार्टी को तब करारा झटका लगा, जब 6 दर्जन के करीब नौजवानों...

बनूड़(गुरपाल): गांव देवीनगर (अबरावा) में आम आदमी पार्टी को तब करारा झटका लगा, जब 6 दर्जन के करीब नौजवानों ने भाजपा के राज्य सीनियर मीत प्रधान और हलका इंचार्ज हरजीत सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। इस मौके बातचीत करते स. ग्रेवाल ने कहा कि कैप्टन सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण् राज्य के हर वर्ग के लोग दुखी हैं।

राज्य में नकली शराब माफिया, रेत माफिया और माइनिंग माफिया का बोलबाला होने के कारण राज्य के लोग अकाली-भाजपा गठजोड़ सरकार को याद करने लग पड़े हैं। विधानसभा मतदान दौरान राज्य में गठजोड़ की सरकार बननी तय है। आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले नौजवानों को हलका विधायक ने सिरोपा देकर पार्टी में शामिल करवाया।

इस मौके अकाली दल किसान विंग के जिले के मुख्य प्रवक्ता जतिन्दर सिंह रोमी, रशपाल सिंह खलोर, रिंकू सलेमपुर, जसवंत सिंह हुलका, बचन सिंह, मलकीत सिंह, करनदीप सिंह, राम सिंह, मेजर सिंह, हरजीत सिंह, सोनू फरीदपुर के इलावा बड़ी संख्या में भाजपा वर्कर उपस्थित थे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!