Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 11:33 PM

आज देर शाम नौशहरा मज्झा सिंह के समीप अड्डा जापूवाल में एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़ी ट्राली से जा टकराई जिसके चलते एक दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
बटाला (बेरी): आज देर शाम नौशहरा मज्झा सिंह के समीप अड्डा जापूवाल में एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़ी ट्राली से जा टकराई जिसके चलते एक दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस संबंधी जानकारी देते हुए हनी त्रेहण ने बताया कि उसकी मासी हर्ष बत्ता और मासड़ जीवन बत्ता निवासी जम्मू विगत रात्रि अमृतसर विवाह देखने हेतु आए थे। उन्होंने कहा कि आज उनकी मासी और मासड़ कार में सवार होकर वापिस अपने घर जम्मू जा रहे थे कि जब वह नौशहरा मज्झा सिंह से आगे अड्डा जापूवाल के समीप पहुंचे तो तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़ी ट्राली से जा टकराई जिसके चलते उनकी मासी हर्ष बत्ता और मासड़ जीवन बत्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार होकर उनके 2 रिश्तेदार भी घायल हो गए जिनको इलाज हेतु गुरदासपुर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गाय है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस चौंकी नौशहरा मज्झा सिंह की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेने के उपरांत अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।