सीमावर्ती क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों हेतु भिजवाई 518वें ट्रक की राहत सामग्री

Edited By Vaneet,Updated: 16 Jul, 2019 10:04 PM

518th truck relief material for victims families of border areas

पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को देश के बंटवारे के समय से ही कई प्रकार के ...

जालंधर(जोगिंद्र संधू): पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को देश के बंटवारे के समय से ही कई प्रकार के संकटों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों के सिरों पर मंडराने वाला सबसे बड़ा खतरा तो पाकिस्तान की घटिया हरकतों तथा घटिया साजिशों के कारण ही है। सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ, नशों की तस्करी तथा जाली करंसी जैसे हथकंडों से भारतीय लोगों को जान व माल का नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। 

जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के अधिकतर सीमावर्ती क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां प्राकृतिक मुश्किलों, जंगली जानवरों तथा सरकारों की नजरअंदाजी के कारण भी लोग नुक्सान सहन कर रहे हैं। पंजाब के गुरदासपुर जिले से संबंधित कुछ गांवों की स्थिति भी ऐसी है, जहां सीमावर्ती खतरों के साथ-साथ दरियाओं तथा सरकारी बेरुखी ने लोगों के विकास का रास्ता रोका हुआ है। विभिन्न प्रकार के संकटों का सामना कर रहे ऐसे पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए ही पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी के मार्गदर्शन अधीन एक विशेष राहत मुहिम अक्तूबर 1999 से चलाई जा रही है।

इस मुहिम अधीन ही 518वें ट्रक  की राहत सामग्री गत दिनों गुरदासपुर जिले से संबंधित सीमावर्ती परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की सामग्री का योगदान श्याम समाज सेवा आश्रम समाना द्वारा दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में आश्रम के प्रमुख श्री मदन लाल परदेसी ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही श्री हंसराज कलारां वाले, रोमेश कुमार गर्ग, सीता राम गुप्ता, पवन कुमार बांसल,मोहन लाल टुटेजा, प्रेम चंद टुटेजा तथा डा. सुभाष टुटेजा ने भी आवश्यकतानुसार सहयोग दिया। 

जालंधर से श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 300 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 5 किलो चावल तथा एक कम्बल शामिल था। इस मौके पर मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन जे.बी. सिंह चौधरी तथा लायंस क्लब जालंधर के प्रमुख कुलविंद्र फुल्ल भी मौजूद थे। योगाचार्य श्री वरिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सामग्री के वितरण के लिए जाने वाली राहत टीम में जालंधर से श्री राजेश भगत, जोङ्क्षगद्र कृष्ण शर्मा, सुनील कपूर, नरिंद्र शर्मा, जयदेव मल्होत्रा, जीवन पाल ओबराय, अशोक सोबती, परमिंद्र पम्मी, श्रीमती संतोष वर्मा, सारिका भारद्वाज, अंजु लूम्बा, सुदेश कुमारी, लुधियाना से लीगा परिवार सोसायटी के प्रमुख विपन जैन, भगवान महावीर सेवा संस्था के प्रधान राकेश जैन, उपप्रधान राजेश जैन, जय चड्ढा तथा राजू भी शामिल थे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!