Edited By Vatika,Updated: 09 Jan, 2023 09:23 AM

आरोपी हत्यारी मां को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा के गांव लखपुर में दिल दहलाने वाली दर्दनाक घटना में एक कलयुगी मां ने पांच महीने की स्तनपान कराने वाली बच्ची को कथित तौर पर पानी के टब में डुबो कर उसकी हत्या करने की सूचना मिली है।
बच्ची की हत्या पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार किरण पुत्री बिंदरपाल गांव रानीपुर की शादी करीब ढाई साल पहले विजय कुमार पुत्र सुरिंदर पाल निवासी लखपुर के साथ हुई थी। परिजनों के मुताबिक किरण ने पहले बच्ची की गला दबाकर हत्या की और फिर उसे पानी में डुबो दिया। सूचना मिलने पर थाना रावलपिंडी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हत्यारी मां को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी कांति रानी ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण घरेलू विवाद सामने आया है। हालांकि पुलिस जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मृतक लड़की का पोस्टमार्टम सोमवार को डॉक्टरों के एक बोर्ड द्वारा किया जाएगा।