Edited By Vatika,Updated: 13 May, 2025 02:51 PM

उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
मोगा: मोगा शहर में घरेलू झगड़ा उस समय कहर बन गया, जब एक पति ने अपनी पत्नी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मीडिया से बातचीत करते हुए मृतका की भाभी ने बताया कि उसकी ननद अमनदीप कौर ने देर शाम फोन करके बताया था कि उसका पति उसके साथ बुरा व्यवहार कर रहा है और उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
उसने इस संबंध में थाना सिटी की पुलिस को सूचित किया और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के सामने उसकी भाभी ने रोते हुए हथियार जब्त करने की मांग की, लेकिन वे समझा-बुझाकर चले गए। इसके बाद अमनदीप का पति उससे फिर झगडऩे लगा, तो उन्होंने दोबारा पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस ने कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते।
इसके बाद अमनदीप के पति ने उसे गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतका के बच्चे विदेश में रहते हैं।