Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 May, 2025 11:52 PM

विधानसभा क्षेत्र खडूर साहिब के अतंर्गत आते एक गांव की 4 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू...
तरनतारन : विधानसभा क्षेत्र खडूर साहिब के अतंर्गत आते एक गांव की 4 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुलदीप कौर ने पुलिस को बताया कि उसका पति एक डॉक्टर की दुकान पर सफाई का काम करता है। जब उसका पति काम पर जाता तो उसके बच्चे भी उसके पीछे चले जाते। इसके बाद जब उसका पति घर लौटा तो उसने बच्चों के बारे में पूछा और उनकी तलाश शुरू कर दी। चार साल की बच्ची के काल्पनिक नाम से पुकारा तो उसकी आवाज एक घर के अंदर से आई। जब लड़की के माता-पिता ने उस घर का दरवाजा खटखटाया तो सोनू नाम का लड़का, जो जल्दी से दरवाजा खोलकर आया था, दरवाजा खोलकर मौके से भाग गया।
इस संबंध में मासूम बच्चे ने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी कहानी बताई। कुलदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि सोनू ने उसकी बेटी के साथ यौन संबंध बनाए थे, इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर, सदर थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सोनू नामक लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।