Edited By Vatika,Updated: 25 Aug, 2025 10:35 AM

बुजुर्ग ने मासूम को रस्सी और ताले से जकड़ा, सोशल मीडिया पर हंगामा
अमृतसर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग ठेले वाला व्यक्ति एक मासूम बच्चे को बेरहमी से बांधकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बच्चे के हाथ रस्सी से बांधकर पीछे मोड़ दिए गए हैं और उसके पैरों में जंजीर डालकर ताला लगाया गया है। बच्चा ठेले पर असहाय हालत में पड़ा हुआ दिखाई देता है। बच्चा चीखते चिल्लाते बोल रहा है, अंकल खोल दीजिए लेकिन बुजुर्ग ठेला चलाते आगे बढ़ रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी शिवम मेहता हरकत में आए। उन्होंने तुरंत उस बुजुर्ग का पीछा किया और पुलिस टीम से संपर्क कर बच्चे की पहचान करवाई। इस घटना ने लोगों में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।